Friday, February 20, 2009

प्यार के पल - By KK

अल्बम : पल
This one runs in my car everyday :) And college time favorite song.


हम, रहें या ना रहें कल
कल याद आयेंगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचे क्या
छोटी सी, है जिंदगी
कल, मिल जाए तो होगी खुश-नसीबी

हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल

शाम का आँचल, ओढ़ के आयी देखो वोह रात सुहानी
आ लिख दें हम दोनों मिलके अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल

आने वाली सुबह जाने रंग क्या लाये दीवानी,
मेरी चाहत को रख लेना जैसे कोई निशानी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल

हम रहें या ना रहें,
कल, याद आयेंगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचे क्या छोटी सी है जिंदगी
कल मिल जाए तो होगी खुश-नसीबी

हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल

No comments: