कोई दीवाना कहता हैं कोई पागल समझता हैं,
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता हैं,
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ ,तू मुझसे दूर कैसी हैं,
यह तेरा दिल समझता हैं या मेरा दिल समझता हैं
के मोहोब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी हैं,
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी हैं,
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आखों में आंसू हैं,
जो तू समझे तोः मोती हैं जो ना समझे तोः पानी हैं
मत पूँछ की क्या हाल है मेरा तेरे आगे ,
तू देख के क्या रंग हैं तेरा मेरे आगे
समंदर पीर का अन्दर हैं लेकिन रो नहीं सकता ,
यह आंसू प्यार का मोती हैं इसको खो नहीं सकता ,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले,
जो मेरा हो नहीं पाया वोह तेरा हो नहीं सकता
भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तोः हंगामा,
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तोः हंगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहोब्बत का,
मैं किस्से को हकीकत में बदल बैठा तोः हंगामा
Showing posts with label My Favorite Songs. Show all posts
Showing posts with label My Favorite Songs. Show all posts
Wednesday, April 22, 2009
Sunday, March 22, 2009
कभी कभी शायरी.. फ़िल्म कभी कभी (1975)
This shayari is for one of my dear friend.
Who happens to be big fan of Kabhi Kabhi song and shayari...
गायक : मुकेश और लता मंगेशकर
संगीत : खय्याम
गीत : साहिर लुधियानवी
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए..
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं,
तुझे जमीं पे बुलाया गया हे मेरे लिए..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के ये बदन ये निघायें मेरी अमानत है..
यह गेशुओं कि घनी छाओं है मेरी खातिर,
ये होठ और ये बाहें मेरी अमानत है..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के जैसे बजती है शहेनाइयां सी राहों में..
सुहाग रात है घूंघट उठा रह हूँ में,
सिमट रही हे तु शर्मा के मेरी बाँहों में..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
जैसे तू मुझे चाहेगी उम्रभर यूंही.
उठेगी मेरी तरफ प्यार की नज़र यूंही,
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर मगर यूंही..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है...
-------------------------------------------------------------------------------
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
की जिंदगी तेरी ज़ुल्फों की नर्म छाओं में गुजरने पाती
तो शादाब हो भी सकती थी.
मगर यह हो न सका, मगर यह हो न सका ,
और अब यह आलम है,
की तू नहीं, तेरा ग़म, तेरी जुस्तुजू भी नहीं.
गुज़र रही है कुछ इस तरह जिंदगी की जैसे,
इसे किसी के सहारे की आरजू भी नहीं.
ना कोई राह ना, ना कोई मंजिल, ना रौशनी का सोराघ
भटक रही है अंधेरों में जिंदगी मेरी,
इन्ही अंधेरों में रह जाऊँगा खोकर,
मैं जानता हूँ मेरी हमनाफाज़ , मगर यूँही
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है....
---------------------------------------------------------------------------------------
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का शायर हूँ
मुझसे पहेले कितने शायर आये और आकर चले गए
कुछ आन्हें भरकर लौट गए कुछ नगमे गा कर चले गए
वोह भी एक पल का किस्सा थे मैं भी एक पल का किस्सा हूँ
कल तुमसे जुदा हो जाऊंगा जो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ
कल और आएंगे नगमों की खिलती कलियाँ चुननेवाले
मुझसे बेहतर कहनेवाले तुमसे बहेतर सुननेवाले
कल कोई मुझको याद करे क्यों कोई मुझको याद करे
मसरूफ ज़माना मेरे लिए क्यों वक़्त अपना बरबाद करे
मैं पल दो पल का शायर हूँ
-----------------------------------------------------------------------------------------
मैं हर एक पल का शायर हूँ
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक पल मेरी जवानी है
रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें ख़तम नहीं होती
ख्वाबों की और उमंगो की, मियादें ख़तम नहीं होती
एक फूल में तेरा रूप बसा एक फूल में मेरी जवानी है
एक चेहरा तेरी निशानी है, एक चेहरा मेरी निशानी है
मैं हर एक पल का शायर हूँ...
तुझको मुझको जीवन अमृत, अब इन हाथों से पीना है
इनकी धड़कन में बसना है, इनकी साँसों में जीना है
तू अपनी अदाएं बख्श इन्हें में अपनी वफाएं देता हूँ
जो अपने लिए सोची थी कभी, वोह सारी दुआएं देता हूँ
मैं हर एक पल का शायर हूँ...
Who happens to be big fan of Kabhi Kabhi song and shayari...
गायक : मुकेश और लता मंगेशकर
संगीत : खय्याम
गीत : साहिर लुधियानवी
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए..
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं,
तुझे जमीं पे बुलाया गया हे मेरे लिए..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के ये बदन ये निघायें मेरी अमानत है..
यह गेशुओं कि घनी छाओं है मेरी खातिर,
ये होठ और ये बाहें मेरी अमानत है..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
के जैसे बजती है शहेनाइयां सी राहों में..
सुहाग रात है घूंघट उठा रह हूँ में,
सिमट रही हे तु शर्मा के मेरी बाँहों में..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
जैसे तू मुझे चाहेगी उम्रभर यूंही.
उठेगी मेरी तरफ प्यार की नज़र यूंही,
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर मगर यूंही..
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है...
-------------------------------------------------------------------------------
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है,
की जिंदगी तेरी ज़ुल्फों की नर्म छाओं में गुजरने पाती
तो शादाब हो भी सकती थी.
मगर यह हो न सका, मगर यह हो न सका ,
और अब यह आलम है,
की तू नहीं, तेरा ग़म, तेरी जुस्तुजू भी नहीं.
गुज़र रही है कुछ इस तरह जिंदगी की जैसे,
इसे किसी के सहारे की आरजू भी नहीं.
ना कोई राह ना, ना कोई मंजिल, ना रौशनी का सोराघ
भटक रही है अंधेरों में जिंदगी मेरी,
इन्ही अंधेरों में रह जाऊँगा खोकर,
मैं जानता हूँ मेरी हमनाफाज़ , मगर यूँही
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है....
---------------------------------------------------------------------------------------
मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का शायर हूँ
मुझसे पहेले कितने शायर आये और आकर चले गए
कुछ आन्हें भरकर लौट गए कुछ नगमे गा कर चले गए
वोह भी एक पल का किस्सा थे मैं भी एक पल का किस्सा हूँ
कल तुमसे जुदा हो जाऊंगा जो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ
मैं पल दो पल का शायर हूँ
कल और आएंगे नगमों की खिलती कलियाँ चुननेवाले
मुझसे बेहतर कहनेवाले तुमसे बहेतर सुननेवाले
कल कोई मुझको याद करे क्यों कोई मुझको याद करे
मसरूफ ज़माना मेरे लिए क्यों वक़्त अपना बरबाद करे
मैं पल दो पल का शायर हूँ
-----------------------------------------------------------------------------------------
मैं हर एक पल का शायर हूँ
हर एक पल मेरी कहानी है
हर एक पल मेरी हस्ती है
हर एक पल मेरी जवानी है
रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें ख़तम नहीं होती
ख्वाबों की और उमंगो की, मियादें ख़तम नहीं होती
एक फूल में तेरा रूप बसा एक फूल में मेरी जवानी है
एक चेहरा तेरी निशानी है, एक चेहरा मेरी निशानी है
मैं हर एक पल का शायर हूँ...
तुझको मुझको जीवन अमृत, अब इन हाथों से पीना है
इनकी धड़कन में बसना है, इनकी साँसों में जीना है
तू अपनी अदाएं बख्श इन्हें में अपनी वफाएं देता हूँ
जो अपने लिए सोची थी कभी, वोह सारी दुआएं देता हूँ
मैं हर एक पल का शायर हूँ...
Thursday, February 26, 2009
Tribute to गुरुदत्त - Legendary फ़िल्म maker and great actor
My dad is big fan of gurudatt. Me too like his some movies and songs This one is little sad but somehow I like it.
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काटों का हार मिला
जाने वो ...
खुशियों की मंजिल ढूँढी तो
गम की गर्द मिली
चाहत के नगमे चाहे तो
आन्हें सर्द मिली
दिल के बोझ को धुंधला कर गया जो गमका हार मिला
हमने तो जब ...
बिछड़ गया .. बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक़सर बेजार मिला
हमने तो जब ...
इसको ही जीना कहते हैं तो
यूँही जी लेंगे
उफ़ ना करेंगे लब सी लेंगे
आंसू पी लेंगे
गम से अब घबराना कैसा, गम सौ बार मिला
हमने तो जब ...
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ मांगी
काटों का हार मिला
जाने वो ...
खुशियों की मंजिल ढूँढी तो
गम की गर्द मिली
चाहत के नगमे चाहे तो
आन्हें सर्द मिली
दिल के बोझ को धुंधला कर गया जो गमका हार मिला
हमने तो जब ...
बिछड़ गया .. बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक़सर बेजार मिला
हमने तो जब ...
इसको ही जीना कहते हैं तो
यूँही जी लेंगे
उफ़ ना करेंगे लब सी लेंगे
आंसू पी लेंगे
गम से अब घबराना कैसा, गम सौ बार मिला
हमने तो जब ...
Tuesday, February 24, 2009
आते जाते ....फ़िल्म - मैंने प्यार किया
I just love this song.. And its written for Bhagyashree :)
आते जाते हंसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पहली नज़र हल्का सा असर करता है
क्यों इस दिल को बेकरार
रुक के चलना चलके रुकना
ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार
तेरा वो यकीन कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यों मुझको बार बार
येही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया
आते जाते हंसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
होंठों की कली कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख्तिहार
तुम कौन हो बतला तो दो
क्यों करने लगी मैं तुमपे ऐतबार
खामोश रहूँ या मैं कह दूं
या कर लूं मैं चुपके से ये स्वीकार
येही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया
आते जाते हंसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
वो पहली नज़र हल्का सा असर करता है
क्यों इस दिल को बेकरार
रुक के चलना चलके रुकना
ना जाने तुम्हें है किसका इंतज़ार
तेरा वो यकीन कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यों मुझको बार बार
येही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया
आते जाते हंसते गाते
सोचा था मैंने मन में कई बार
होंठों की कली कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख्तिहार
तुम कौन हो बतला तो दो
क्यों करने लगी मैं तुमपे ऐतबार
खामोश रहूँ या मैं कह दूं
या कर लूं मैं चुपके से ये स्वीकार
येही सच है शायद मैंने प्यार किया
हाँ हाँ तुमसे मैंने प्यार किया
Friday, February 20, 2009
प्यार के पल - By KK
अल्बम : पल
This one runs in my car everyday :) And college time favorite song.
हम, रहें या ना रहें कल
कल याद आयेंगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचे क्या
छोटी सी, है जिंदगी
कल, मिल जाए तो होगी खुश-नसीबी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
शाम का आँचल, ओढ़ के आयी देखो वोह रात सुहानी
आ लिख दें हम दोनों मिलके अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
आने वाली सुबह जाने रंग क्या लाये दीवानी,
मेरी चाहत को रख लेना जैसे कोई निशानी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें,
कल, याद आयेंगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचे क्या छोटी सी है जिंदगी
कल मिल जाए तो होगी खुश-नसीबी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
This one runs in my car everyday :) And college time favorite song.
हम, रहें या ना रहें कल
कल याद आयेंगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचे क्या
छोटी सी, है जिंदगी
कल, मिल जाए तो होगी खुश-नसीबी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
शाम का आँचल, ओढ़ के आयी देखो वोह रात सुहानी
आ लिख दें हम दोनों मिलके अपनी ये प्रेम कहानी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
आने वाली सुबह जाने रंग क्या लाये दीवानी,
मेरी चाहत को रख लेना जैसे कोई निशानी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें,
कल, याद आयेंगे ये पल
पल, ये हैं प्यार के पल
चल, आ मेरे संग चल
चल, सोचे क्या छोटी सी है जिंदगी
कल मिल जाए तो होगी खुश-नसीबी
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
हम रहें या ना रहें याद आयेंगे ये पल
Subscribe to:
Posts (Atom)